सुकमा, जिले के किस्टाराम इलाके से कल शाम जवानों ने पांच नग आईईडी बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया। बीते महीने किस्टाराम के कासाराम में माओवादियों ने सडक़ निर्माण में लगे एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को फूंक दिया था। तब से किस्टराम से पालोड़ी की तरफ निर्माणाधीन सडक़ का कार्य ठप है। जवानों ने इसी इलाके से पांच आईईडी बरामद किया। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि सडक़ निर्माण दोबारा प्रारंभ हो सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
सुधीर जैन
Please comment