Crime

सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शक्स निकला नाबालिग से रेप का आरोपी

 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जेल में बंद सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा शक्स एक नाबालिग से रेप का आरोपी बताया जा रहा हैं। बता दें कि हाल ही में सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मालिश कराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एक शख्स सत्येंद्र जैन के पैर और शरीर की मालिश करते हुए दिखाई दे रहा था।

जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स रिंकू नाम का एक कैदी है और वह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है। रिंकू एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल में बंद है और उस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज है।

उस शक्स के पता चलने के बाद एक बार फिर भाजपा के निशाने में आ गए हैं। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला निकला पॉक्सो एक्ट में तिहाड़ जेल में रेप की सजा काट रहा रिंकू. सत्येंद्र जैन ने सेवा के बदले रेप के आरोपी से क्या डील की थी?’

तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने सफाई दी थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी दी जा रही थी। सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी  पर तिहाड़ जेल से सीसीटीवी फुटेज गलत तरीके से वायरल करने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि सत्येंद्र जैन रीढ़ की चोट की वजह से फिजियोथेरेपी करा रहे थे। मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और उनकी दो सर्जरी भी हुई थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button