रायपुर।
- लोकसभा चुनाव के लिए जैसा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने छत्तीसगढ़ के लिए अपने सारे प्रत्याशी घोषित कर दिए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है।
- जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली बहुजन समाज पार्टी 11 में 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है।
- रायपुर, बिलासपुर व कोरबा का मामला ही क्लीयर नहीं है।
- माना जा रहा है कि बसपा ने कोरबा एवं बिलासपुर जकां के लिए खाली रखा है।
- फैसला लेने में जकां की तरफ से ही देर हो रही है।
- जकां के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी काफी पहले कह चुके हैं कि कोरबा से मैं नहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी लड़ेंगे।
- इसके बाद अजीत जोगी ने भी स्पष्ट संकेत दिए थे कि कोरबा मेरे लक्ष्य है। पिछले दो दिनों से एक नई खबर यह जोर पकड़े हुए है कि अजीत जोगी बिलासपुर सीट को भी तौल रहे हैं।
- हालांकि बिलासपुर सीट से जनता कांग्रेस के ही विधायक धर्मजीत सिंह का नाम चला हुआ है, लेकिन तस्वीर साफ नहीं है।
- जोगी केम्प में गहरी दखल रखने वाले अब भी यही कह रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कोरबा से ही लड़ेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=48KqU9UirEA