बीमा की तस्वीर बदल रही है: अगस्त 2025 ने LIC को दिया झटका, प्राइवेट कंपनियों की बल्ले-बल्ले!

अगस्त 2025 भारतीय बीमा उद्योग के लिए एक निर्णायक महीना साबित हुआ। जहां कुल बीमा कारोबार में गिरावट देखी गई, वहीं प्राइवेट बीमा कंपनियों ने बाज़ी मार ली।
LIC फिसला, भरोसे को लगा झटका
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को तगड़ा झटका लगा है।
इस साल अगस्त में उसका नया प्रीमियम 17% घटकर ₹16,023 करोड़ पर आ गया, जो बीते साल की तुलना में भारी गिरावट है।
यह साफ संकेत है कि अब ग्राहक केवल नाम नहीं, अनुभव और सुविधा देख रहे हैं।
प्राइवेट कंपनियों की धमाकेदार परफॉर्मेंस
जब LIC पिछड़ा, तब SBI लाइफ, HDFC लाइफ और ICICI प्रूडेंशियल ने बाज़ार में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।
SBI लाइफ: ₹3,321 करोड़ प्रीमियम | 22.8% ग्रोथ – सबसे तेज़ छलांग!
HDFC लाइफ: ₹3,064 करोड़ प्रीमियम | 9.5% वृद्धि
ICICI प्रूडेंशियल: ₹1,776 करोड़ प्रीमियम | 17.7% ग्रोथ
तीनों की कुल प्रीमियम कमाई रही ₹14,936 करोड़, जो 12% सालाना वृद्धि को दर्शाती है।
ग्राहक अब चाहते हैं विकल्प, नहीं सिर्फ नाम
ग्राहक अब चाहते हैं:
सरल और विविध बीमा योजनाएं
डिजिटल सेवाएं और मोबाइल ऐप्स
तेज़ क्लेम प्रोसेसिंग
इसी दिशा में प्राइवेट कंपनियां नई रणनीतियों के साथ बाज़ार को री-डिफाइन कर रही हैं।
मार्केट शेयर की नई दौड़ शुरू
एकाधिकार का युग खत्म हो रहा है। अब LIC अकेला खिलाड़ी नहीं रहा। प्राइवेट बीमाकर्ता न सिर्फ हिस्सेदारी, बल्कि ग्राहकों का भरोसा भी जीत रहे हैं। अगस्त के आंकड़े इस बदलाव की बुनियाद को दर्शाते हैं।