नवा रायपुर में भाजपा विधायक दल की रणनीतिक बैठक, मानसून सत्र के मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

रायपुर। नवा रायपुर स्थित अटल नगर में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आवास पर भाजपा विधायक दल की अहम बैठक हुई। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले बुलाई गई इस बैठक में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाने, विपक्ष की रणनीति का जवाब देने और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने की रूपरेखा तय की गई।
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से सत्र के दौरान पूरी तैयारी के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता को सुशासन, पारदर्शिता और विकास का भरोसा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। विपक्ष के किसी भी भ्रामक प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब दिया जाएगा और जनता के हित में ठोस नीतियां सामने रखी जाएंगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि कानून-व्यवस्था, कृषि, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, अधोसंरचना विकास और केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से सदन में उठाया जाएगा।
संसदीय कार्य मंत्री, मुख्य सचेतक समेत वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक इस बैठक में शामिल हुए। सभी ने अपने सुझाव दिए और सत्र के लिए साझा रणनीति बनाई। यह भी तय हुआ कि विपक्ष के आरोपों का जवाब तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को सदन में प्रभावी ढंग से उठाने की अपील भी की।