छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के आसमान में गूंजेगी फाइटर जेट की गर्जना, सूर्य किरण टीम दिखाएगी हैरतअंगेज़ करतब

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब कुछ ऐसे रोमांचक नज़ारों का गवाह बनने जा रही है, जिन्हें लोग सिर्फ टीवी या फिल्मों में ही देख पाते हैं। भारतीय वायुसेना की मशहूर एरोबेटिक टीम ‘सूर्य किरण’ रायपुर में आकाश को चीरती हुई अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराएगी।

राज्योत्सव 2025 के अवसर पर राजधानी में होने जा रहे इस हाई-वोल्टेज एयर शो में वायुसेना के बहादुर पायलट ‘हॉक एमके 132’ फाइटर जेट्स के जरिए आसमान में अद्भुत करतब दिखाएंगे। जब ये जेट हवा में गोते लगाएंगे, तो रायपुर का आसमान तेज़ गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा।

रक्षा मंत्रालय ने दी हरी झंडी

यह आयोजन अब सिर्फ प्रस्ताव नहीं रहा — रक्षा मंत्रालय की ओर से भेजे गए आधिकारिक पत्र में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय से यह अनुमति मिली है। एयरफोर्स की टीम आयोजन स्थल का चयन कर जल्द ही प्रैक्टिस शुरू करेगी।

सुरक्षा और अनुशासन में कोई समझौता नहीं

भारतीय वायुसेना इस आयोजन को अपने निर्धारित मानकों और सुरक्षा दिशानिर्देशों के तहत अंजाम देगी। आयोजन से पहले जगह की जांच, सुरक्षा बेंचमार्क की समीक्षा और सभी जरूरी तैयारियों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

सिर्फ शो नहीं, युवाओं के लिए प्रेरणा

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा:छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस गौरव और सम्मान का प्रतीक है। इस मौके पर सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना को नई ऊंचाई देगा।”

भारत की शान, एशिया की पहचान

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ (SKAT) को 1996 में बनाया गया था और ये एशिया की एकमात्र 9-फाइटर जेट्स वाली एरोबेटिक टीम है। भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों जैसे चीन, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और सिंगापुर में ये देश का परचम लहरा चुकी है।

इनकी टैगलाइन है — “सदैव सर्वोत्तम” — और लाल रंग की वर्दी में ये जांबाज़ पायलट केवल करतब ही नहीं, एक मजबूत और गर्वित भारत की तस्वीर पेश करते हैं।

हॉक एमके 132 — ट्रेनर भी, योद्धा भी

इस शो में जिन जेट्स का इस्तेमाल होगा, वे हॉक एमके 132 हैं। ये न केवल युवा पायलटों की ट्रेनिंग के लिए बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भी इस्तेमाल होते हैं। भारतीय नौसेना भी इनका इस्तेमाल समुद्री सीमाओं की निगरानी के लिए करती है।

रायपुरवासी रहें तैयार!

अब बस इंतज़ार है उस दिन का, जब राजधानी का आसमान देश के जांबाज़ों की गर्जना से गूंजेगा, और हर नागरिक को अपने भारतीय होने पर एक और बार गर्व महसूस होगा।
राज्योत्सव 2025 में रायपुर को मिलने जा रही है एक एयर शो की यादगार सौगात।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button