पराली की आग से खेत की खड़ी फसल जलकर खाक
महासमुंद, पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरेकेल में शरारती तत्व द्वारा लगाई गई आग से खड़ी फसल जल कर खाक हो गई। घटना की जानकारी सरपंच ने डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंच टीम ने आग पर काबू पाया। घटना में पीडि़त किसान के करीब 10 डिसमिल मेें लगी खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।
हालांकि समय रहते टीम और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया जिससे शेष फसल बच गई। डायल 112 के आरक्षक अनंत कुमार गेन्ड्रे ने बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजे उन्हें बरेकेल के सरपंच से सूचना मिली जिस पर वे मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाई।
उन्होनें बताया कि किसी अज्ञात ने खेत में फसल कटाई के बाद पराली को जला दिया जिससे उक्त खेत से लगे रामप्रसाद दीवान के खेत में आग लग गई] जिससे करीब 10 डिसमिल की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। किसान को मुआवजे के लिए शिकायत करने के लिए कहा गया है। आग किसने लगाई है, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है ।