बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

आमिर खान की ओवरकॉन्फिडेंस वाली उड़ान और ज़मीन पर वापसी की कहानी!

आमिर खान… एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवुड को “लगान”, “तारे ज़मीन पर”, “3 इडियट्स” और “दंगल” जैसी मास्टरपीस फिल्में दीं। लेकिन 2022 में रिलीज़ हुई “लाल सिंह चड्ढा” ने इस परफेक्शनिस्ट को भी ज़मीनी हकीकत से रूबरू करा दिया।

हाल ही में कोमल नाहटा के यूट्यूब शो Game Changers में आमिर ने पहली बार खुलकर इस फ्लॉप के पीछे के सच बताए। उन्होंने माना कि “लाल सिंह चड्ढा” को लेकर वो जरूरत से ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंट हो गए थे।

“मैंने सोचा फिल्म कम से कम 100-120 करोड़ कमा ही लेगी। लेकिन बजट 80 करोड़ से 200 करोड़ पहुंच गया। हमने नुकसान को नजरअंदाज कर दिया, और नुकसान झेलना पड़ा,” – आमिर खान।

सिर्फ “लाल सिंह चड्ढा” ही नहीं, इससे पहले 2018 में आई “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” भी बुरी तरह पिटी थी। दो झटकों ने आमिर के करियर को बड़ा सबक दिया – हिट का सिलसिला कभी भी टूट सकता है।

हालांकि, 2024 में उन्होंने “सितारे ज़मीन पर” के साथ ज़ोरदार वापसी की और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ का बिजनेस किया। रजनीकांत की फिल्म “कुली” में उनके कैमियो को भी खूब सराहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button