छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक ने इस माह इन्हें चुना COP OF THE MONTH

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत जनवरी माह से की गई है। इसका उद्देश्य चयनित पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन करना है। चयनित पुलिस अधिकारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत करते हुए, उक्त संबंध में प्रशस्ति पत्र, जिसमें संबंधित का फोटो, उत्कृष्ट कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना अंकित है।

जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी ताकि जिले के अन्य पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन तत्परतापूर्वक उत्कृष्ट ढंग से करने हेतु प्रेरित हों एवं पुलिसकर्मी स्पर्धा की भावना से अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर हों । इस पुरस्कार का मूल उद्देश्य पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाना है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह मार्च में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप चयनित किया गया है।

जो इस प्रकार है – निरीक्षक शिवेंद्र राजपूत, थाना प्रभारी लालबाग,प्र.आर. 800 बसंत राव, थाना बसंतपुर,आर. 722 विभाष सिंह, थाना बसंतपुर,आर. 1312 प्रवीण मेश्राम, थाना बसंतपुर ,आर. 207 अविनाश झा, थाना कोतवाली,आर. 975 प्रख्यात जैन, थाना कोतवाली,आर. 1583 परिवेश वर्मा, पुलिस चौकी मोहारा, म.आर. 1396 पूजा रहेकवार, थाना बसंतपुर।माह मार्च में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी 08 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा COP OF THE MONTH का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button