एक बार फिर बोलेंगे सलमान ”एक बार जो मैने जो कमिटमेंट कर दी..”

बॉलीवुड(Fourth Eye News)पिछले साल में दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद सलमान खान इस साल एक और धमाकेदार मूवी के साथ फैन्स का मनोरंजन करने को तैयार हैं। इस साल ईद पर सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज होने जा रही है। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म सलमान की सुपरहिट फिल्म वॉन्टेड की अनऑफिशल सीक्वल बताई जा रही है। इस फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है।
70 साल के कमलनाथ को सलमान खान बोले ‘माय यंगर ब्रदर’
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान वॉन्टेड में बोला अपना फेमस कमिटमेंट वाला डायलॉग एक बार फिर इस फिल्म में बोलते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका डायलॉग एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर लिया तो मैं खुद की भी नहीं सुनता हूं को इस्तेमाल करने की इजाजत मिलती है तो इसे सलमान फिर बोलते दिखाई जाएंगे। दरअसल फिल्म वॉन्टेड का ऑफिशल सीक्वल नहीं है और ऑरिजनल फिल्म और डायलॉग्स के राइट्स प्रड्यूसर बोनी कपूर के पास हैं।
एक्सीडेंटल शर्टलेस हुए थे सलमान खान, ऐसे शुरू हुआ ट्रेंड
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस डायलॉग के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि इतना तय है कि अगर प्रभुदेवा को इस डायलॉग की इजाजत नहीं भी मिलती है तो वह जरूर सलमान के लिए कोई धांसू डायलॉग जरूर लाएंगे।
बता दें कि भारत के बाद सलमान खान एक बार फिर राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में दिशा पाटनी के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण किरदार दिखाई देंगे। इसके अलावा सलमान खान ने अपनी एक और फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की भी घोषणा कर दी है जिसमें उनके साथ पहली बार पूजा हेगड़े दिखाई देंगे।