‘Corona Free’ हो सकते हैं ये तीन प्रदेश, जबकि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 हजार पार
नईदिल्ली, देश में कोरोना वायरस फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है, हालांकि कोरोना संक्रमण के बीच कुछ प्रदेश ऐसे भी हैं जिनके जल्द कोरोना मुक्त(Corona Free) होने की उम्मीद की जा रही है, मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2310 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 71,339 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है ।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।
महाराष्ट्र 23,401 मालले हुए
कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में अब भी सबसे ज्यादा कहर बरपाया है, यहां अब 23401 मामले सामने आ चुके हैं, यहां अब एक्टिव केस की संख्या भी 17,747 हो गई है. जबकि 868 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजरात में भी बढ़ी मरीजों की संख्या
गुजरात में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यहां मरीजों की संख्या अब बढ़कर 8542 तक जा पहुंची है तो वहीं इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या भी 513 तक पहुंच चुकी है.
इसके अलावा तमिलनाडू, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तप्रदेश में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनपर लगाम लगाना फिलहाल सरकार के बस में नजर नहीं आ रहा है.
वहीं अगर बात कोरोना वायरस के खात्मे वाले प्रदेशों की करें तो छत्तीसगढ़ 6 , पुडुचेरी 3 और मेघालय 2 कोरोना वायरस से संक्रमित केस शेष हैं, लिहाजा आने वाले कुछ दिनों में तीनों प्रदेशों के कोरोना मुक्त (Corona Free) होने की उम्मीद जताई जा रही है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।