छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में गर्मी जैसे हालात, लेकिन उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

रायपुर : रविवार को दोपहर में तेज धूप निकली और तापमान 33 डिग्री हो गया। ऐसा मौसम आमतौर पर मार्च में होली के आसपास रहता है । उत्तर से हवा आती तो यहां ठंड कायम रहती, लेकिन दक्षिण की हवा ने ठंड का रास्ता रोक दिया है।
हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 11 जनवरी के बाद मौसम बदलेगा और 16 जनवरी तक रात के तापमान में छह डिग्री तक गिरावट आएगी, यानी फिर ठंड लगेगी । राजधानी में ही दिन का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में मार्च में हल्की गर्मी शुरू हो जाती है और मामूली ठंड भी रहती है। जनवरी में अभी बिलकुल यही स्थिति बन गई है।