बॉलीवुड

Prabhas ने वीडियो जारी कर बताया, सच होने जा रहा Amitabh Bachchan के साथ काम करने का सपना

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, साउथ से सुपर स्टार प्रभास की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं। Vyjayanthi Movies के बैनर तले बन रही इस फिल्म को निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। अभी तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन खुद सुपरस्टार प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर पुष्टि की कि महानायक Amitabh Bachchan उनके साथ इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह फिल्म 2022 में कई भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।

वीडियो में कहा गया है कि बिना लीजेंड के हम एक लीजेंडरी फिल्म बनाने की कोशिश कर सकते हैं। नाग अश्विन की फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। वीडियो शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, आखिरकार सपना सच होने जा रहा है। मैं लीजेंडरी अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहा हूं। बता दें, अमिताभ बच्चन अभी कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद उनके पास कई फिल्म प्रोजेक्ट हैं, जिनमें अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘ब्रहास्त्र’ शामिल है। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय नजर आएंगी। इसके अलावा महानायक नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में इमरान हाशमी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button