देश

तिरुवनंतपुरम : कल से फिर खुलेंगे सबरीमाला के कपाट

तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र समूह की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ भारी विरोध के बीच शुक्रवार से दो महीने का पर्व शुरू हो रहा है। ऐसे में शुक्रवार से इस त्योहारी पर्व के लिए मंदिर एक बार फिर खोला जाएगा। इस बीच किसी भी तरह के विवाद की आशंका को खत्म करने और तीर्थयात्रा पर चर्चा के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सभी दलों के साथ बैठक की। उधर, शुक्रवार से शुरू हो रहे पर्व से पहले प्रशासन की तरफ से मंदिर को पूरी तरह किले में तब्दील करने की तैयारी है। सूबे की आधी पुलिस (करीब 21 हजार पुलिसकर्मी) सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होगी। दो महीने के बीच चार चरणों में इनकी तैनाती होगी।

जानकारी के मुताबिक पहली बार सबरीमाला मंदिर में सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सूबे में किसी भी स्तर पर कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए 2 महीने के भीतर चार चरणों में 21 हजार पुलिसकर्मी मुस्तैद होंगे। 16 नवम्बर को पहले चरण के तहत करीब 5200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। नवम्बर 30 को दूसरे चरण की शुरुआत होगी। पुलिस के मुताबिक 16 जनवरी (पर्व समाप्ति की तारीख) तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – तिरुवनंतपुरम : 5 नवंबर को खुल रहे सबरीमाला मंदिर के कपाट

मंदिर परिसर और इसके आसपास के इलाके को 6 सुरक्षा जोन में बांटते हुए आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर चरण के तहत इन अधिकारियों को भी बदला जाएगा। इसके साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों की भी बड़ी संख्या में तैनाती होगी।

दो महीने का पर्व 16 नवम्बर से शुरू

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने देने के अपने आदेश पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था। सबरीमाला में दो महीने का पर्व 16 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान इस मुद्दे पर विरोध तेज होने की आशंका है। केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के राज्य सचिव कोडियारी बालकृष्णन ने कहा है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेगी।

तृप्ति देसाई करेंगी मंदिर में जाने की कोशिश

उधर, भूमाता ब्रिगेड की फाउंडर तृप्ति देसाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को खत लिखकर सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में जाने के लिए सुरक्षा की मांग की है। वह 17 नवंबर को मंदिर में जाने की कोशिश करने वाली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button