सम्राट पृथ्वीराज की इस अदाकारा ने बीटेक किया है, पर जुनून एक्टिंग का ही हमेशा रहा
हाल ही में रिलीज हुई, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में जिस अदाकारा ने मानुषी छिल्लर की बहन का किरदार निभाया है । वे छत्तीसगढ़ के रायपुर की एश्वर्या राज भाकुनी हैं । फिल्म के इस अहम किरदार में ऐश्वर्या शुरू से आखिर तक काफी मजबूती से नजर आती हैं । रायपुर के अवंती विहार की रहने वाली ऐश्वर्या राज भाकुनी ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज के दिनों से ही इन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग के कई ऑफर आए। मगर दूसरी तरफ घरवाले चाहते थे कि बेटी आईएएस अफसर बने। ऐश्वर्या के पिता रमेश सिंह भाकुनी क्रेडा में चीफ इंजीनियर हैं। मां बबीता भाकुनी हाउसवाइफ हैं। लेकिन ऐश्वर्या अपना करियर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही बनाना चाहती थीं । लेकिन उनका फिल्मों में कोई फैमिली बैकग्राउंड नहीं है । लिहाजा परेशानी आई, लेकिन उन्होने कहा कि मैं मैंने ठान लिया था कि मुझे करना है, तो बस यही करना है। ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए बताया, कि जब उन्हें पृथ्वीराज फिल्म ऑफर हुई, तब उन्होंने रोल करने से इनकार कर दिया था । इसके बाद का फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ऐश्वर्या को मनाया । ऐश्वर्या ने कहा कि दरअसल में बतौर हीरोइन फिल्मों में लॉन्च होना चाहती थी । मुझे इस बात का डर था कि हीरोइन की बहन बनने की वजह से शायद मुझे एक जैसे ही किरदार मिलने लगेगें । लेकिन डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया, कि इस फिल्म में तुम्हारा किरदार काफी महत्वपूर्ण है। डायरेक्टर की इन बातों से इंस्पायर होकर वह यह रोल करने को राजी हुईं। ऐश्वर्या ने बताया कि ऐसे सितारों के साथ काम करना जिन्हें बचपन से आप बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं यह मेरे लिए बेहद प्राउड मोमेंट था। जब मैं यशराज प्रोडक्शन के दफ्तर गई तो यह सपने के पूरे होने जैसा था। सेट पर शूट के दौरान भी काफी कुछ सीखने को मिला।