बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकास खंड के प्राथमिक शाला पतराटोली के बच्चे स्कूल आने के बाद इस तरह की लापरवाही करते हैं.. इस तस्वीरों को देखकर आप कह सकते हैं कि बच्चे अपनी जान के साथ खेल रहे हैं… बारिश का मौसम है और ऐसे में छत तथा दीवारों पर नमी होने के कारण पैर फिसलने का भी डर है… बच्चे बिजली के खंभे से लटककर… पेड़ पर चढ़कर.. स्कूल के बाउंड्री पर चढ़कर और स्कूल की छत से स्कूल के पानी टंकी पर कूद रहे हैं..
तस्वीरें देखकर आपको जरूर सजग होना होगा क्योंकि यह खबर आपके लिए है.. आप अपने बच्चों को अगर स्कूल भेजते हैं तो शिक्षकों के सहारे सजग ना रहे क्योंकि इस स्कूल में बच्चों का ध्यान नहीं रखा जाता है..
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि बच्चों के इस ख़तरनाक खेल टंकी से छत पर कूदने को किसी शिक्षक द्वारा रोका नहीं जा रहा है.. ना ही किसी के द्वारा समझाइश दी जा रही है ..कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=K53XDz4E92I