ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निकाली गईं हजारों नौकरियां 10वीं पास भी कर सकते हैं एप्लाई

नई दिल्ली: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) ने ट्रेड अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जिसमें कुल 6060 पदों पर की जाएगी, इनमें आईटीआई के 3847 और नॉन आईटीआई के 2219 पद शामिल हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति चंदीगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में की जाएगी. भर्ती के संबंध में ज्यादा जानकारी नीचे दी गई है.जिसे आप पढ़ सकते हैं ।
ट्रेड और पदों की संख्या
आईटीआई- 3847
नॉन आईटीआई- 2219
कुल पदों की संख्या
6060 पद
योग्यता
आईटीआई- उम्मीदवार NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड का टेस्ट पास कर चुका होना चाहिए.
नॉन आईटीआई-उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और उसके अंक भी कम से कम 50 फीसदी होने चाहिए. साथ ही गणित और विज्ञान उम्मीदवार के 40 फीसदी अंक होने चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की आयु 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना 09.02.2020 के हिसाब से की जाएगी. वहीं SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, OBC के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. आईटीआई और नॉन आईटीआई दोनों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
अप्लाई कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.ofb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें https://www.ofb.gov.in/uploads/Documents/e16a189ba7c652c4d9b22ce033f05c82.pdf