छत्तीसगढ़बिलासपुर

Facebook में लाइव होकर व्यक्ति कर रहा था खुदकुशी

बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस की सक्रियता से एक व्यक्ति की जान बच गई. वरना आज वो इस दुनिया को अलविदा कह गया होता. हुआ कुछ ऐसा कि एक व्यक्ति फेसबुक के जरिए लाइव खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल लोकेशन ट्रैश कर 15 मिनट के अंदर उसे खोज निकाला और फांसी लगाने से बचा लिया.

पूरा मामला तोरवा थाने के लालखदान का है. अधेड़ व्यक्ति को बेटी और दामाद का अलग होने पर इतना गहरा सदमा लगा कि उसने अपनी जान दे देने की सोच ली. अपने फेसबुक पेज से लाइव होकर सबको इसकी जानकारी देकर वह फांसी लगा रहा था. इसकी सूचना किसी ने रात 11 बजे कंट्रोल रूम कॉल कर दी. रात ड्यूटी कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, सीएसपी एसएस पैकरा और सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान मामले को गंभीरता से लेते हुए उस व्यक्ति की तलाश की गई. उसका फेसबुक ओपन कर लोकेशन निकाला गया. मजह 15 मिनट के अंदर पुलिस ने उसे ढूंढ कर जान बचा ली.

1564216911पुलिस की सक्रियता से बची जान

पूछताछ में अधेड़ व्यक्ति ने बताया कि वह ठेकेदारी करता है और उसकी बेटी की कुछ महीने पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद पति पत्नी अलग हो गए. जिस बात से वह परेशान होकर यह कदम उठा रहा था. पुलिस ने उसे समझाइस लेकर परिजनों के सौंप दिया है.

हालांकि पुलिस को उसे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन पुलिस की इस सराहनीय कदम से परिजन औऱ लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button