छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी,दीपावली से पहले मिलेगा हड़ताल अवधि का रुका मानदेय ,आदेश जारी

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री के निर्देश पर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के हड़ताल अवधि का रुका हुआ मानदेय भुगतान होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। दीवाली के पहले आंगनबाड़ी कर्मियों के खाते में राशि अंतरित हो जाएगी। विभागीय संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय का अलॉटमेंट भी जारी किया जा चुका है।