बड़ी खबरेंदेश
आज पेट्रोल/डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई, विपक्ष ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार पाचवें दिन शनिवार को बढ़ोतरी की। इससे मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 36 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 88.41 रुपये/लीटर और डीजल 78.74 रु./लीटर हो गया है। इसके साथ ही विपक्ष ने मोदी सरकार पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर तंज कसने शुरु कर दिये हैं, वहीं कांग्रेस भी रह-रह कर सरकार को कोस रही हैं।