Uncategorized
बॉलीवुड में रुमानियत के शहंशाह सदाबहार देवानन्द का जन्मदिन आज एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी

मुंबई। अपने हुनर, अदाकारी और रूमानियत का जादू बिखेरने वाले सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्मदिन आज है। अभिनेता के रूप में पहला ब्रेक 1946 में फिल्म “हम एक है ” से मिला जो फ्लॉप रही।फिर वर्ष 1948 में जिद्दी उनकी पहली हिट साबित हुयी। सन 1949 में उन्होंने “नवकेतन बैनर ” स्थापित किया और वर्ष 1950 में “अफसर ” का निर्माण किया जिसका निर्देशन उनके बड़े भाई चेतन आनन्द ने किया । सन 1951 में उनके बैनर की अगली फिल्म “बाजी ” का निर्देशन उनके दोस्त गुरुदत्त ने किया जिसने उनकी किस्मत बदल दी ।