मध्यप्रदेशभोपाल
ट्रेक्टर पॉलिटिक्स: विधानसभा परिसर से 5 किमी के दायरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी पर प्रतिबंधित, कांग्रेसी विधायकों ने ट्रेक्टर से विधानसभा आने का किया है ऐलान
भोपाल: कृषि कानूनों का विरोध करने की कांग्रेस ने नई रणनीति बना ली है। 28 दिसंबर को शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा जाएंगे। इस दौरान किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के 90 से ज्यादा विधायक ट्रैक्टर से विधानसभा आने वाले हैं । ऐसे में कलेक्टर भोपाल ने विधानसभा परिसर से 5 किमी क्षेत्र तक ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर, तांगा, इक्का, बैलगाड़ी और भारी वाहनों के आवागमन पर तीन दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।