छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के परिवार में दुखद हादसा, भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के परिवार पर एक दुखद घटना घटी है। उनके भतीजे, 22 वर्षीय निखिल कश्यप, एक सड़क हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठे। यह हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नवा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निखिल बाइक से तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गए, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए और सिर फटने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
मंत्री केदार कश्यप को जैसे ही इस दुखद घटना की सूचना मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।