शाहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर इस दिन होगी रिलीज
शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां। जब से देवा का टीजर सामने आया है, दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हो उठे हैं। टीजर के बाद से दर्शक इंतजार कर रहें हैं कब देवा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार ट्रेलर से पहले देवा का धमाकेदार पहला गाना रिलीज होगा, जिसका टाइटल भसड़ मचा है। आइए बताते हैं कि देवा का फर्स्ट सॉन्ग कब रिलीज किया जाएगा।
बताते चलें कि देवा के टीजर में शाहिद कपूर का बेहद धमाकेदार अंदाज देखने को मिला था। टीजर देखकर ही साफ हो गया है कि शाहिद कपूर का इस फिल्म में बेहद क्रेजी रूप देखने को मिलेगा। टीजर की रिलीज के बाद जहां दर्शकों को ट्रेलर का इंतजार है,वहीं इसी बीच देवा का फर्स्ट सॉन्ग भसड़ मचा का टीजर सामने आ चुका है।
शाहिद कपूर की देवा के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर अभी कन्फर्म जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मेकर्स ने हिंट दे दिया है कि बहुत ही जल्द ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। हो सकता है कि देवा का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज करने के बाद ही देवा का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। देवा मूवी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ ही पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी जैसे कलाकार हैं।