मध्यप्रदेशइंदौरविदिशा

इंदौर के राजस्व विभाग में बैठकर बंटी-बबली कांड कर रहे हैं, ट्रेजरी और पटवारी दंपति ?

गंजबासौदा, कहा जाता ज्ञान अगर किसी के पास हो और वो उसका दुरउपयोग करने लगे, तो विनाश की वजह भी बन जाता है, लेकिन जब पैसों की हरियाली सामने दिखने लगे तो लालच की आंख चौंधियाने लगती है ।

ऐसे ही कुछ आरोप इस दंपति पर लग रहे हैं, जो इंदौर के राजस्व विभाग (indore collectorate) में पदस्थ हैं, इसमें पति का नाम मनेंद्र सिंह राजपूत (Manendra Singh Rajput) जबकि पत्नी का नाम मोहिनी सिंह राजपूत (Mohini Singh Rajput) है । अब राजस्व विभाग का काम है जो जमीनों के मामले में माहिर होना इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है ।

पटवारी मनेंद्र सिंह विदिशा जिले के गंज बासौदा का रहने वाला है, बताया जा रहा है कि यहां वो अपने राजस्व विभाग के काम को अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए खूब इस्तेमाल कर रहा है । वो इस हुनर भुनाने की लगातार कोशिशें कर रहा है, और राजेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर दूसरों की जमीनें हड़पने की कोशिशें कर रहा है । जिसमें उनकी पत्नी मोहिनी राजपूत भी भरपूर साथ दे रही है ।

इन पर आरोप है कि ये दोनों ही इंदौर से गंजबासौदा आकर पूरी प्लानिंग के साथ जमीनों को हड़पने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं, अपनी हर यात्रा पर ये अपने क्लाइंट को कोर्ट-कचहरी और थाने से लेकर, कैसे किसी को बदनाम करके संपत्ति हथियाई जा सकती है, वो सभी गुर सिखा कर जाते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button