छत्तीसगढ़
ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर पुरुष अभिनेता बने ट्रॉय कोत्सुर, इतिहास रचा

रायपुर। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीतने वाले ट्रॉय कोत्सुर पहले बधिर पुरुष अभिनेता बन गए हैं। उन्होंने फिल्म ‘कोडा’ में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार जीता। फिल्म से उनके सह-कलाकार, मार्ली मैटलिन पहले 1987 में ‘चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री जीतने के बाद ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर कलाकार बने।