बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा — तालिबान को दी खुली धमकी, कहा- “अगर नहीं दिया, तो अंजाम भुगतना होगा”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अफगानिस्तान को लेकर दुनिया का ध्यान खींचा है। इस बार मामला बगराम एयरबेस पर कब्जे को लेकर गर्माया हुआ है। ट्रंप ने सीधे तौर पर अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका को यह एयरबेस वापस नहीं मिला, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा,
“अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को उसके असली निर्माता अमेरिका को नहीं लौटाता, तो यह बहुत बुरा होगा।”
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब तालिबान ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी विदेशी सेना को अपनी जमीन पर दोबारा तैनात नहीं होने देगा।
चीन की नजदीकी भी वजह
डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम एयरबेस को लेकर अपनी मांग का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि यह एयरबेस चीन की उस जगह से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है, जहां बीजिंग अपने परमाणु हथियारों का निर्माण करता है। ट्रंप ने दावा किया कि यह सामरिक दृष्टि से अमेरिका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
तालिबान का इनकार, अमेरिका का दबाव
हालांकि, तालिबान सरकार ने अमेरिका की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाकिर जलाल ने कहा कि अमेरिका और अफगानिस्तान को आपसी रिश्तों पर बात करनी चाहिए, लेकिन बिना किसी अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के।
बाइडन प्रशासन पर ट्रंप का हमला
ट्रंप ने एक बार फिर 2021 में बगराम एयरबेस छोड़ने को लेकर बाइडन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह अफगान सरकार के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं और यह एयरबेस अमेरिका को मिलना चाहिए।



