वॉशिंगटन : ट्रंप ने पूर्व सैनिक मामलों के मंत्री को किया बर्खास्त

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सैनिक मामलों के मंत्री डेविड शल्किन को गुरुवार (29 मार्च) को बर्खास्त कर उनकी जगह व्हाइट हाउस के डॉक्टर एडमिरल रॉनी जैक्सन को दे दी. ट्रंप ने ट्विटर पर उक्त घोषणा करने के बाद अलग से एक बयान जारी कर शल्किन को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुश हो रही है कि मैं बेहद सम्मानित एडमिरल रॉनी एल. जैक्सन, एमडी, को पूर्व सैनिक मामलों का नया मंत्री नियुक्त करना चाहता हूं.’’
बाद में एक बयान में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं डॉक्टर डेविड शल्किन के काम की सराहना करता हूं. हमने पूर्व सैनिक मामलों में साथ मिलकर बहुत अच्छे काम किये हैं. इनमें वेटरन्स अफेयर्स अकाउंटबिलिटी एक्ट को पारित करवाना भी शामिल है. वह देश के पूर्व सैनिकों के लिए बहुत सहायक सिद्ध हुए हैं और उनकी सेवा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.’’
https://4rtheyenews.com/ganjbasoda-ram-navami-julus/
ट्रंप ने इसी महीने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को भी अचानक बर्खास्त कर दिया था. उन्होंने कैबिनेट का यह शीर्ष पद सीआईए निदेशक माइक पोम्पेओ को दिया है. हालांकि अभी कैबिनेट की इन दोनों नियुक्तियों पर सीनेट की मुहर लगनी बाकी है.
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अंतरिम व्यवस्था के तौर पर, डीओडी के माननीय रॉबर्ट विल्कि कार्यवाहक मंत्री रहेंगे. मैं डॉक्टर शल्किन को हमारे देश और महान पूर्व सैनिकों की सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं.’’ विल्कि फिलहाल रक्षा विभाग में अवर मंत्री हैं. ट्रंप का कहना है कि जैक्सन उच्च प्रशिक्षित और योग्य हैं.
एक अन्य बयान में राष्ट्रपति ने कहा, स्वयं सैनिक होने के नाते जैक्सन ने हमारे पूर्व सैनिकों के बलिदान को करीब से देखा है और हमारे देश पर उनके एहसानों के कर्ज को समझते हैं. विपक्ष ने शल्किन को बर्खास्त करने के ट्रंप के कदम की आलोचना की है.