भारत पर फंसे ट्रंप, जेडी वांस राष्ट्रपति बनने को तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे के बाद अमेरिका में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारत को लेकर अमेरिका ने एक बड़ा बयान दिया है, जिससे वहां के सियासी माहौल में बंटवारा साफ नजर आ रहा है। कुछ अमेरिकी नेता भारत के खिलाफ तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं, जबकि कई प्रभावशाली चेहरे भारत के समर्थन में सामने आ गए हैं।
ट्रंप प्रशासन और भारत पर बयानबाजी
डॉनल्ड ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने भारत और पीएम मोदी के साथ-साथ हिंदू धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां कीं। ट्रंप ने नवारो को निर्देश दिया था कि भारत के साथ ट्रेड डील में सिर्फ अमेरिका को फायदा हो, लेकिन भारत ने कोई झुकाव नहीं दिखाया। नवारो ने सोशल मीडिया पर कई विवादित ट्वीट किए और पीएम मोदी की पूजा करते हुए तस्वीर पोस्ट करके जानबूझकर भारत और हिंदुओं का अपमान किया।
अमेरिका में प्रतिक्रिया और आलोचना
पीटर नवारो की प्रतिक्रियाओं के चलते डॉनल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब अमेरिकी जनता और कई नेताओं का कहना है कि ट्रंप ज्यादा दिन राष्ट्रपति नहीं रह सकते। उपराष्ट्रपति जे डी वांस ने साफ कहा है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके साथ ही अमेरिकी सरकार की विदेशी नीतियों की भी आलोचना शुरू हो गई है।
अमेरिका की विदेश नीति पर सवाल
हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने ट्रंप की विदेश नीति को लेकर तीखी आलोचना की है। उनका कहना है कि ट्रंप जानबूझकर भारत को निशाना बना रहे हैं, जिसका नुकसान खुद अमेरिका को उठाना पड़ सकता है। समिति ने यह भी कहा कि रूस, चीन समेत कई देश रूस का तेल खरीद रहे हैं, लेकिन दबाव सिर्फ भारत पर डाला जा रहा है।
अमेरिकी अर्थशास्त्री की टिप्पणी
प्रसिद्ध अमेरिकी इकॉनॉमिस्ट रिचर्ड वुल्फ ने रूसी मीडिया से बातचीत में अमेरिकी सरकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अमेरिका चूहे की तरह हाथी जैसे भारत से लड़ने का प्रयास कर रहा है, जो कि पागलपन है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ब्रिक्स देशों के सशक्तिकरण की राह खुद खोली है।
उपराष्ट्रपति जे डी वांस का बड़ा बयान
डॉनल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर बने माहौल के बीच उपराष्ट्रपति जे डी वांस ने कहा है कि यदि ट्रंप के साथ कोई अनहोनी होती है, तो वह राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि, वांस ने भरोसा भी जताया कि ट्रंप अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। वांस का बयान देश में अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर मज़ाक का कारण भी बन गया है।
अमेरिका भारत ट्रेंड विवाद
ट्रंप मोदी बयान
भारत अमेरिका डिप्लोमैटिक क्राइसिस
अमेरिका टैरिफ भारत
पीएम मोदी जापान दौरा
जे डी वांस राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका-हिंदू धर्म विवाद
इंडिया यूएस रिलेशंस 2025