छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
टीएस सिंहदेव ने की घटना की निंदा, अस्पताल पहुंच डॉ. मनोज लोहाटी का जाना हाल

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार सुबह रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां भर्ती सुयश अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ.मनोज लोहाटी से भेंटकर हाल जाना। विगत दिनों महिला आयोग के कार्यालय में डॉ. मनोज लोहाटी के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद से डॉ. लोहाटी रामकृष्ण केयर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने उनसे भेंटकर घटनाक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य मंत्री ने इस घटना की निंदा की।