केटीएम बाईक में चाकू लेकर घूमते दो गिरफ्तार,आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
रायपुर, वाहन चेकिंग के दौरान केटीएम मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के पास से चाकू मिलने पर आरोपियों के पास से गाड़ी व बटन चाकू जब्त कर पुलिस 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाही की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरव पथ रोड आनंद चौक तेलीबांधा में 29 नवंबर को रात्रि 7.45 बजे आने-जाने वालें वाहनों की चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे दो युवकों को संदिग्ध लगने पर रोककर गाड़ी की कागजात व सीट खुलवाकर देखने पर एक बटन चाकू मिलने पर केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बीएस 9187 सवार युवक ओकेश कुमार साहु 20 वर्ष पिता छन्नुलाल साहु निवासी गोकुलनगर शिव मंदिर के पास गुढिय़ारी व लुकेश कुमार साहु 20 वर्ष पिता पारखराम साहु निवासी नागपुर परडी मोहल्ला चामट स्कूल थाना पारडी को गिरफ्तार कर उनके पास से गाड़ी व चाकू जब्त कर 25 आम्र्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।