रायपुर । सीजीएमपी न्यूरोकॉन 2023 न्यूरोसर्जरी, न्यूरेालॉजी और न्यूरोअलाइड साइंसेज की कॉन्फ्रेंस किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रेन एण्ड स्पाईन के वरिष्ठ सर्जन डॉ.एस.एन.मढ़रिया ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में मेडिकल संभावनाओं की नई जानकारियों पर बात हुई, मस्तिष्क और स्पाईन की जटिलताओं की अद्वितीय सटीकता को समझने उससे रिलेटेट तकनीकी जानकारियों पर चर्चा की गई, जिससे अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके।
दिनांक 25 व 26 अगस्त को आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेविगेशन टेक्नीक के तहत वीडियोग्राफी सर्जरी भी की गई। कार्यक्रम में देशभर के लगभग 210 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भाग लिये। जिन्होंने कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत ब्रेन और स्पाईन की सर्जरियों में अनोखी प्रगतियों की खोज, नवीनतम सर्जिकल दृष्टिकोण पर अपने विचार और अनुभव साझा किए, जो निश्चित रूप से न्यूरोसर्जिकल प्रैक्टिस की भविष्यवाणियों को प्रेरित करेंगे।