छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में दो दिन का राजकीय शोक, साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर। भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर भारत सरकार ने दो दिवस (दिनांक 6 फरवरी से 7 फरवरी तक) का राजकीय शोक घोषित किया है । राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। राजकीय शोक के कारण राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।