प्रधानमंत्री की अपील 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें देशवासी

नईदिल्ली (Fourth Eye News) पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खौफ में जी रही है, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को इस वायरस से लड़ने को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया । पीएम ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है.
पीएम ने यह भी कहा है कि यह वैश्विक महामारी हो चुकी है। इससे पूरा विश्व परेशान है। उन्होंने देशविसयों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकले की अपील की है ।
कोरोना वायरस को लेकर देश के नाम अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है। ये शक्ति उपासना का पर्व है। भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, यही शुभकामना है।
A request to the people of India- please do not indulge in panic buying. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/ZG1ho45hQG
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2020
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि वे केंद्र और राज्य सरकारों के परामर्श का अनुपालन करेंगे। मोदी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे नियमित जांच के लिए अस्पताल जाने से बचें ताकि स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम हो।
कोरोना वायरस के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी के दिए गाए काम में सहयोग करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देशवासियों के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी से लड़ सकते हैं। आने वाला समय हमारे लिए काफी मबत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुक्कमल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है। यह मानना गलत है कि भारत पर कोरोना वायरस का असर नहीं पड़ेगा, ऐसी महामारी में ‘हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ मंत्र काम आ सकता है।