छत्तीसगढ़
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो लोगों को पीटा
श्यामनगर तेलीबांधा में शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर एक युवक ने दो युवकों से गाली-गलौज कर नुकीली चीज से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णानगर मंदिर के पास श्यामनगर निवासी प्रार्थी विनायक सिंह राठौर 25 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी नीरज नंदा 22 वर्ष ने प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर नुकीली चीज से मारकर चोट पहुंचाया। वहीं आरोपी एक अन्य युवक प्रार्थी विकाश यादव 22 वर्ष से भी शराब के लिए पैसे की मांग कर माारपीट किया। दोनों ही मामलों में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 323, 327 के तहत अनपराध दर्ज कर जांच में लिया है।