छत्तीसगढ़
मामूली बात पर दो पक्ष भिड़े
ग्राम असौंधा में मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थिया किरण चेलक ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी पचन चेलक, नीलकमल खन्ना व रूपेश चेलक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे, जिसे मना करने पर आरोपियों ने प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किए। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी प्रहलाद चेलक 19 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी बसंत चेलक व संत चेलक प्रार्थी के घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे। जिसे मना करने पर आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।