छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
उज्ज्वला योजना से बदली धनाइया पटेल की रसोई, धुएँ से मिली राहत

कबीरधाम जिले के ग्राम सौगना की रहने वाली धनाइया पटेल के लिए अब रसोई का मतलब धुआँ और परेशानी नहीं, बल्कि राहत और सुविधा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना से उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन, सिलेंडर और चूल्हा मिला, जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है।
धनाइया पटेल बताती हैं कि पहले लकड़ी से खाना बनाना बेहद मुश्किल होता था। बरसात में लकड़ी भीग जाती थी, आग जलाने में समय लगता था और रसोई धुएँ से भर जाती थी। इससे आंखों में जलन, सांस की दिक्कत और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था।
अब गैस चूल्हे से खाना जल्दी बन जाता है, धुआँ नहीं होता और समय की भी बचत हो रही है। बच्चों के लिए तुरंत खाना तैयार हो जाता है और लकड़ी जुटाने की चिंता भी खत्म हो गई है। उज्ज्वला योजना ने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान, सुरक्षित और सम्मानजनक बना दिया है।




