अंडर-23 जिला क्रिकेट टीम का चयन 17 अप्रैल को

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 डेज मैचेस अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु बस्तर जिला क्रिकेट टीम का चयन रविवार 17 अप्रैल को सुबह 09 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड धरमपुरा में किया जावेगा।
बस्तर जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने आगे बताया कि टीम चयन प्रकिया में भाग लेने हेतु इच्छुक पंजीकृत खिलाड़ी स्वयं का किट एवं सफेद पोशाक में रविवार को सुबह 09 बजे पी जी कॉलेज मैदान धरमपुरा में अनिवार्य रूप से पहुंचे। जोभी खिलाड़ी का पंजीयन नहीं हुआ है, वे अपना पंजीयन अनिवार्य रूपसे करवा लेवें। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कट ऑफ डेट 01-09-1999 होगा। बस्तर जिला अंडर-23 क्रिकेट टीमग चयन हेतु दस सदस्यीय चयन समिति बनाया गया है जो इस प्रकार है।
राजकुमार महतो, प्रेम झा, अनुप मेहरा, विश्वमोहन मिश्रा,शिबो मोहंती, प्रदीप गुहा, सागर शर्मा, सुनिल पठारिया, करणदीप,प्रीतपाल सिंह होंगे। इस दौरान बस्तर जिला के वरिष्ठ क्रिकेटर आनन्द मोहन मिश्रा व अन्य वरिष्ठ क्रिकेटर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।