केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे दुर्ग

दुर्ग। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार देर रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक दुबे के घर पहुंचे इस मुलाकात को एक पारिवारिक मुलाकात बताया जा रहा है। राजनीतिक समीक्षक से आने वाले दिनों में कुछ फेरबदल की आशंका से भी जोड़कर देख रहे हैं। सोमवार की रात्रि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने राजनांदगांव राजनीतिक प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक दुबे के घर पहुंचे।
और उनका यह संक्षिप्त प्रवास देखते देखते राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया और राजनीतिक गलियारों में यह बात किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी के घर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री आखिर किस मकसद से पहुंचे इस संबंध में जब कांग्रेस नेता दीपक दुबे से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से उनकी मित्रता सिंधिया परिवार से है पुराने संबंध होने के कारण वह राजनांदगांव प्रवास पर निकलने के पहले अपने मित्र दीपक दुबे से मुलाकात कर उनका हालचाल जान ने उनके निवास पहुंचे थे।
वही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि उन्हें भाजपा द्वारा राजनीतिक समीक्षाओं के लिए राजनांदगांव जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसी के लिए वे राजनांदगांव प्रवास पर थे और आगामी दिनों में किस तरह से जिले को और मजबूत बनाना है उस पर चर्चा भी की जाएगी जिस कार्य हेतु वह यहां पहुंचे थे और उसी संक्षिप्त प्रवास पर वे दुर्ग में दीपक दुबे के यहां पहुंचे हुए थे।