असंगठित कामगार कांग्रेस रायपुर जिला की कार्यकारिणी भंग,नई में मजदूरों को मिलेगा 60 प्रतिशत स्थान

रायपुर। असंगठित कामगार कांग्रेस के रायपुर जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह ठाकुर ने रायपुर जिला की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही पूरे रायपुर जिले में दौरा कर नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी। नई कार्यकारिणी में 60 प्रतिशत स्थान मजदूरों को व 40 प्रतिशत स्थान लीडरशीप को दिया जाएगा। प्रशांत ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने असंगठित मजदूरों की सुरक्षा, उनके हित, उनकी कुशलता के लिए और उनके आवाज को उठाने के लिए असंगठित कामगार कांग्रेस का गठन किया है। इस उद्देश्य की सफलता के लिए रायपुर जिला की टीम अपने कार्य क्षेत्र में तन-मन-धन के साथ पूरे समर्पण भाव से काम करेगी और समय-समय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस,असंगठित कामगार कांग्रेस छत्तीसगढ़ और रायपुर ग्रामीण/शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी आंदोलनों,कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर आंदोलनों,कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं से होने वाले लाभ की जानकारी हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेगी।