रायपुर, विष्णुदेव साय की सरकार में प्रशासनिक अधिकारी कितने बेपरवाह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि प्रदेश के कर्मचारी सूचना के अधिकार कानून के तहत दी जाने वाली सामान्य जानकारियों को भी छिपा रहे हैं । ऐसा ही एक मामला है रायपुर के पेंशनबाड़ा स्थित सहकारिता संस्थाएं विभाग का है, जहां जनसूचना अधिकारी एवं उप पंजीयक एनके चंद्रवंशी के पास सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाया गया था ।
जिसमें कैपिटल होम्स आवासीय समिति, सड्डू के आय व्यय से संबंधित जानकारी मांगी गई थी, लेकिन 30 दिन की समय सीमा निकल जाने के बावजूद भी एनके चंद्रवंशी द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई । जबकि इस आवासीय परिसर में निर्वाचित कार्यकारिणी भंग होने के बाद अगस्त 2022 से उप पंजीयक कार्यालय ही प्रशासक के रूप में काम कर रहा है और यहां प्राधिकृत अधिकारी के रूप में डीडी बिस्वास को जिम्मेदारी दी गई है ।
हद तो ये है कि ये आवासीय परिसर उप पंजीयक कार्यालय के अधीन होने के बाद प्राधिकृत अधिकारी डीडी बिस्वास के द्वारा मन माने ढंग से कार्य किया जा रहा है, जिसमें सोसाइटी के रहवासियों से सिर्फ मेंटनेंस का कलेक्शन किया जा रहा है, जबकि न ही प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उनके कार्यकाल में कोई आम सभा बुलाई गई, और न ही आय व्यय का ब्यौरा दिया गया ।