छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
7 जिलों में आज से वैक्सीन का ड्राय-रन, हर केंद्र पर 25 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका

रायपुर : आज कोरोना वैक्सीन का रायपुर समेत 7 जिलों में ड्राय-रन होगा। ड्राय रन के अनुभव के आधार पर ही वैक्सीनेशन की रणनीति फाइनल होगी। कोरोना टीकाकरण के दौरान बाधाओं को परखने के लिए आज से राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर, गौरेला पेंड्रा मरवाही और राजनांदगांव में ड्राय रन होगा । ड्राय रन के दौरान कोल्ड-चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के साथ ही टीके लगवाने के लिए पहुंचे लोगों की एंट्री, रजिस्ट्रेशन, टीके के बाद उनके आब्जर्वेशन का स्थान आदि की भी पहचान की जाएगी।