छत्तीसगढ़
Video: विकास तिवारी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के नेता कुंठा से ग्रसित होकर बयानबाजी कर रहे हैं

रायपुर। विकास तिवारी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बयान जारी किया है। विकास ने तंज कसा है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को अन्य प्रदेशों में संपन्न होने वाले पार्षद चुनावों में भी स्टार प्रचारक के रूप में नहीं बुलाया जाता। इस कारण भाजपा नेता खीझकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कस रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धुआंधार प्रचार किया और वहां कांग्रेस प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की है। उत्तरप्रदेश राज्य में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश के निवासी भी छत्तीसगढ़ राज्य जैसा राम राज्य चाह रहे हैं,जिसे भांपकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कुंठा से ग्रसित होकर बयानबाजी कर रहे हैं।