विधानसभा रायपुर: रमन सिंह के प्रश्र पर मंत्री कवासी लखमा की टिप्पणी से सदन में लगे ठहाके

रायपुर, (Fourth Eye News) विधानसभा में आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सदस्य डा. रमन सिंह के प्रश्रों पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद सदन ठहाकों से गूंज उठा।
प्रश्नकाल में आज जब विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने प्रश्र पूछने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का नाम लिया और वे खड़े होकर उद्योग मंत्री कवासी लखमा से अपना प्रश्र करना शुरू ही किए थे कि श्री लखमा ने खड़े होकर कहा कि में पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ विधायक डॉ रमन सिंह का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि इतने डा. सिंह को प्रश्र लगाने की जरूरत नहीं है वे बस इशारा कर दे उनका काम हो जाएगा। श्री लखमा की इस टिप्पणी से सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने जमकर ठहाकें लगाए।
इसके बाद डा. रमन सिंह ने दो-तीन प्रश्र भी मंत्री से किए, जिनका उत्तर मंत्री ने अपने अंदाज में दिया। मंत्री के उत्तर सुनकर डा. सिंह ने कहा कि अगर इन प्रश्रों के उत्तर नहीं भी आते तो भी मैं उनके उत्तर से संतुष्ट हूं।