विदिशा : मां सरस्वती छात्र संघर्ष समिति ने किया विधायक पति का पुतला दहन
जब तक विधायक पति माफी नहीं मांगते, तब तक उनके खिलाफ मां सरस्वती छात्र संघर्ष समिति आंदोलन जारी रखेगी
गंजबासौदा, शहर की विधायक लीना जैन के पति के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, बुधवार को मां सरस्वती छात्र संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्रों ने महाराणा प्रताप चौक से विधायक कार्यालय, नेहरू चौक तक मार्च निकाला, इस दौरान मां सरस्वती छात्र संघर्ष समिति के छात्र लगातार नारेबाजी करते रहे ।
दरअसल ये मामला कुछ दिनों पहले का हैै, जब ये छात्र विधायक से मिलने उनके कार्यालय गए थे, लेकिन वहां उनके पति संजय जैन टप्पू द्वारा कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया । मां सरस्वती छात्र संघर्ष समिति के छात्रों का कहना है कि विधायक उनके द्वारा लगाए जा रहे हैं, संगठन और भारत माता की जय के नारे से नाराज हो गए थे ।
अब छात्रों की मांग है कि वे अपना अपमान सहन सकते हैं, लेकिन भारतमाता की जय कहने से किसी को क्या आपत्ति हो सकती है । उनकी मांग है कि विधायक संजय जैेन टप्पू इस मामले में माफी मांगे । इसके बाद ही आंदोलन खत्म किया जाएगा । और जब तक वे माफी नहीं मांगते, तब तक उनके खिलाफ मां सरस्वती छात्र संघर्ष समिति आंदोलन जारी रखेगी ।