शतक के बाद सीधा लंदन: विराट कोहली का घर, जहां किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली जब भी भारत आते हैं, मैदान पर कमाल दिखाकर फिर लंदन लौट जाते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोकने के बाद भी यही हुआ—मैच खत्म, बैग पैक और सीधे लंदन रवाना।
अब फैंस के बीच एक ही सवाल घूम रहा है—लंदन में विराट आखिर रहते कहां हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट गलियारों की मानें तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंदन में अपना खुद का आलीशान घर खरीद रखा है। साल 2024 की शुरुआत में इस पावर कपल के पॉश इलाके में प्रॉपर्टी लेने की खबरें सामने आई थीं। भले ही विराट ने इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई, लेकिन बच्चों वामिका और अकाय की पढ़ाई और कोहली परिवार की लगातार मौजूदगी यह इशारा करती है कि यह महज़ किराए का ठिकाना नहीं, बल्कि उनका अपना घर है।
कहां है विराट का लंदन वाला आशियाना?
क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा है कि कोहली सेंट जॉन्स वुड इलाके में रहते हैं, जो ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बेहद करीब है। यहां एक लग्जरी अपार्टमेंट या विला की कीमत 130 करोड़ से 270 करोड़ रुपये तक जाती है, जबकि छोटे फ्लैट भी 15–20 करोड़ से कम में नहीं मिलते।
कुछ रिपोर्ट्स नॉटिंग हिल के वेस्टएंड इलाके का भी जिक्र करती हैं, जो अपनी प्राइवेसी और हाई-प्रोफाइल रेजिडेंस के लिए मशहूर है। यहां घरों की कीमत 22 करोड़ से शुरू होकर 100 करोड़ के पार तक पहुंच जाती है।
शाहरुख के पड़ोस से भी महंगा इलाका
अगर तुलना मुंबई से करें, तो फर्क चौंकाने वाला है। वर्ली या बांद्रा जैसे इलाकों में 4-BHK लग्जरी फ्लैट का किराया 5 से 15 लाख रुपये महीना होता है, जबकि ‘मन्नत’ के आसपास भी 20–25 लाख से ऊपर जाना मुश्किल है।
वहीं लंदन के सेंट जॉन्स वुड में 15 लाख रुपये में मुश्किल से तीन दिन का किराया निकल पाए। यहां एक सेलिब्रिटी-ग्रेड विला का मासिक किराया 1.5 करोड़ रुपये तक बताया जाता है। यानी जितने में मुंबई में साल भर शाही जिंदगी जी जा सकती है, उतने में लंदन में सिर्फ एक महीना।


