
मुंबई. (Fourth Eye News) शुक्रवार यानि 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दो फिल्मों ने दस्तक दी, ये दोनों ही फिल्में एकदम अलग है. पहली है आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जो आर्टिकल 377 पर बेस्ड है जबकि दूसरी फिल्म है विकी कौशल की ‘भूत’. यहां हम आपको भूत फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल की सबसे डरावनी फिल्म है.
इस फिल्म को देखने आए लोग अपने अपने अंदाज में फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं. ऑडिंएस द्वारा सोशल मीडिया पर दिए रिव्यूज के मुताबिक फिल्म ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ सही जगह पर हिट करती मालूम होती है. लोगों ने पोस्ट में बताया है कि ये फिल्म उन्हें डराने में कामयाब रही है.
इस फिल्म में विक्की कौशल के एक्टिंग की भी हर कोई तारीफ कर रहा है, सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इस फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जिसमें चीखें निकल जाती हैं, वहीं फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी इस फिल्म में अच्छा काम किया है.
वहीं, इस फिल्म को कुछ सेलेब्रिटीज ने भी जबरदस्त रिव्यू दिया है. एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने लिखा- ‘मैंने भूत फिल्म कल रात देखी. ओह माई गॉड में थिएटर में जोर-जोर से चिल्लाती रही. मेरे आस-पास बैठे लोग भी चीख-चिल्ला रहे थे. मैंने अब तक जितनी हिंदी हॉरर फिल्में देखी है ये सबसे ज्यादा डरावनी है. ये वाकई आपको कुर्सी पर बैठे-बैठे हिला देती है और आपके पॉपकॉर्न को बिखरा देती है’.
वहीं, अभिनेता अमोल पाराशर ने भी रिव्यू देते हुए लिखा- ‘भूत में वाकई डरा देने वाले सीन हैं. मैंने हॉरर फिल्म काफी दिनों बाद देखी और अहसास हुआ कि मैं भी डरता हूं. विकी कौशल भाई तुम्हें सलाम, तुम वाकई सॉलिड और शानदार हो, भूमि पेडनेकर आपने एक चांस में ही डरा दिया’. वहीं सोशल मीडिया पर भूत को मिले इन रिव्यूज को देखकर मालूम होता है कि ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है.