एयरपोर्ट पर दोस्ती की गर्मजोशी: पीएम मोदी ने किया यूएई राष्ट्रपति का स्वागत

भारत-यूएई रिश्तों की मजबूती एक बार फिर तब नजर आई, जब संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान सोमवार शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें आपसी आत्मीयता साफ झलक रही है।
शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान का यह दौरा भले ही महज दो घंटे का रहा, लेकिन इसकी कूटनीतिक अहमियत काफी बड़ी मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद वे सोमवार शाम को ही स्वदेश लौट गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई राष्ट्रपति के साथ तस्वीर साझा करते हुए उन्हें “भाई” बताते हुए कहा कि यह यात्रा भारत-यूएई की गहरी और मजबूत दोस्ती को दर्शाती है। उन्होंने यह भी लिखा कि दोनों देशों के संबंधों को और आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत का उन्हें इंतजार है। खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी अरबी भाषा में भी साझा की, जो दोनों देशों के आपसी सम्मान और साझेदारी को रेखांकित करती है।




