वॉर्नर और पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिर से वापसी, जोए बर्न्स हुए बाहर
मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि डेविड वार्नरभारत के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जोए बर्न्स को बाहर कर वार्नर को टीम में लाया गया है।
वार्नर को ग्रोइन में चोट थी इसलिए वह एडिलेड और मेलबर्न में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। उन्हें यह चोट सिडनी में पिछले महीने खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगी थी।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा गया है, “वार्नर ने अपनी चोट से मजबूत वापसी की है। हम उन्हें भरपूर मौका देंगे ताकि वह सिडनी में खेल सकें।” होंस ने कहा कि बर्न्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, बर्न्स की वापसी वैसी नहीं रही जैसी वह और चयनकर्ता चाहते थे।”
विल पुकोवस्की और मार्कस हैरिस आस्ट्रेलियाई टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज हैं। अभ्यास मैच में कनकशन के कारण बाहर हुए पुकोवस्की शुरुआती दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए थे।होंस ने कहा, “पुकोवस्की खेलने के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अंतिम पड़ाव पर हैं। पिछले कुछ दिनों से उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। स्वतंत्र जांच के बाद और वापसी संबंधी प्रोटोकॉल्स के बाद वह सिडनी में खेलने के लिए फिट रहेंगे।” तेज गेंदबाज सीन एबॉट की वापसी हुई है।