विदेश
वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया का सफल ऑपरेशन

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप का कल किडनी का सफल ऑपरेशन किया गया। मेलेनिया के कार्यालय ने यह जानकारी दी। मेलेनिया के कार्यालय की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने अपने बयान में कहा कि 48 वर्षीय श्रीमती ट्रंप का किडनी से जुड़े उपचार के लिए ऑपरेशन किया गया।
डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप का कल किडनी का सफल ऑपरेशन किया गया
श्रीमती ट्रंप को किडनी के इस छोटे से ऑपरेशन के बाद एक सप्ताह तक वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में ही रखा जाएगा।प्रवक्ता ने कहा, ऑपरेशन सफल रहा और इसमें कोई दिक्कत पेश नहीं आई।
बीजिंग : बौद्ध धर्मगुरुओं पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा ट्रंप के वाशिंगटन के उपनगर मेरीलैंड के बेथेस्डा स्थित अस्पताल पहुंचकर मेलेनिया का हाल-चाल जानने की उम्मीद है।